31 नए कोरोना संक्रमित के साथ कोरोना कहर का आंकड़ा पंहुचा 144
कानपुर में प्रशासन के सारे प्रयास बेअसर, फिर निकले कोरोना संक्रमित 31 मरीज
कानपूर शाम आयी रिपोर्ट के नतीजे बेहद चिंताजनक आये। 31 नए कोरोना संक्रमित आज शाम आयी रिपोर्ट मैं पोस्टिव आये है। इनमे से 21 कुली बाजार स्तिथि मदरसे से सम्बन्धित छात्र है। संक्रमतो के साथ ही कुल आंकड़ा 144 पहुंच गए है। आज सुबह से 37 कोरोना मामले आ चुके है।
मीरपुर कैंट से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे नया हॉट स्पॉट बनाया गया है। अब एक्टिव केस 134 है।
सर्वाधिक कोरोना संक्रमित कुली बाजार से है। जो की कानपुर का डेंजर जोन बना हुआ है। यहाँ 71 पॉजटिव अब तक आ चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं