Breaking News

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी का

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जाने अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महोदय के नेतृत्व में उदय प्रताप सिंह मय हमराह कां0 अंकित सिंह, हे0का0 बलवन्त यादव व कां0 शशांक कुमार के भण्डारी तिराहे पर मौजूद थे आपस में हम पुलिस वाले आपस मे चोरी गये स्कूटी व पानी पिने वाले RO मशीन के बरामदगी हेतु आपस मे बातचीत कर रहे थे कि उसी दौराने एक मुखबिर खास व्यक्ति द्वारा बताया गया कि साहब एक व्यक्ति ईशापुर के तरफ रसूलाबाद के तरफ चोरी के स्कूटी व पानी पिने वे  RO मशीन उस पर लाद कर जाने वाले है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर विश्वास कर हमराहीगणो के साथ कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिराहे पर गाड़ियो को हम पुलिस वाले शिव मन्दिर के पास खड़े करके उस व्यक्ति का आने का इंतजार करने लगे कुछ समय पश्चात् एक व्यक्ति हल्के काले रंग के स्कूटी व उसके आगे एक प्लास्टिक की बोरी लदे आ रहा था वह व्यक्ति ज्यो ही कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास आया कि हम पुलिस वाले सड़क पर एकाएक आकर रुकरुक कहते हुए उसको रोककर घेरकर एकबारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया।पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम राजेश कुमार वर्मा पुत्र गयाद्दीन वर्मा निवासी मियापुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर हाल पता ईशापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष  के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल UP 62 AJ 7774 होण्डा एक्टिवा, आरओ मशीन, 32,00/ रुपया बरामद हुआ तथा बरामद मोटर साइकिल व आरओ सम्बंधित  मु0अ0सं0  95/20 धारा 457/380 भादवि0 व 3200/ रुपया सम्बंधित मु0अ0सं0 30/20 धारा 457/380 भादवि0 व मु0अ0सं 569/19 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मो0सा0 करने की बात प्रकाश में आयी गयी तथा अभि0 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।उक्त के सम्बध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 095/20 धारा 457/380/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया।



गिरफ्तार अभियुक्तः- 
1. राजेश कुमार वर्मा पुत्र गयाद्दीन वर्मा निवासी मियापुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर हाल पता ईशापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर। 
प्रकाश में आया अभियुक्तः-
मो0 सलीम उर्फ चिरई पुत्र अमीरुल्ला निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।     
बरामदगी का विवरणः-
एक चोरी की मोटर साइकिल UP 62 AJ 7774 होण्डा एक्टिवा, चोरी का RO मशीन AQVA NATURAL PUPIFEERS  व  3200 रुपया नकद।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीमः-
1.श्री पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद जौनपुर। 
2.उ0नि0 उदय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.हे0कां0 बलवन्त यादव, कां0 अंकित कुमार सिंह, कां0 शशांक कुमार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहासः- राजेश कुमार
मु0अ0सं0-95/20 धारा-457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर। 
मु0अ0सं0-30/20 धारा-457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
मु0अ0सं0-569/19 धारा-379 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।


कोई टिप्पणी नहीं