Breaking News

तेज रफ्तार ने ले ली एक और जान। सड़क दुर्घटना में हुई मौत


  • सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार दो युवक घायल एवं एक की मौके पर मौत।

  • हेलमेट ना होने की वजह से युवक के सिर में लगी चोट के कारण ज्यादा खून निकलने की वजह से मौके पर हुई कृष्णा की मौत।


जौनपुर दिनांक 13/03/2020 को स्थानीय तहसील मछली शहर नगर के छोटे से कस्बे में हर किस्म के इंसान मौजूद है ऐसा ही एक तबका तेज बाइक चलाने वाले लोगों का भी है कि रोजाना रफ्तार से बाइक चलाने वाले हो जाते हैं हादसों का शिकार।
ऐसा ही एक मामला सामने आया मछली शहर नगर के तीन लड़के एक ही बाइक से इलाहाबाद रिंग सेरेमनी में गए थे शाम तकरीबन 5 बजे वापसी लौटते वक्त तीनों लड़के बाइक से मछली शहर वापसी आते वक्त फाफामऊ में अज्ञात गाड़ी से हुई जोरदार टक्कर जिससे एक व्यक्ति की हुई मौके पर मौत दो गंभीर रूप से हुए घायल।



लोगों ने गंभीर बाइक सवार व्यक्तियों को इलाहाबाद स्वरूप रानी अस्पताल में भिजवाया कुछ देर के बाद मोबाइल फोन के द्वारा घायल व्यक्तियों के घर पर सूचना मिली तो घरवाले रोते-रोते हुआ बुरा हाल हो गया।


इस घटना को सुनते ही तुरंत शांतिलाल पुत्र शंकर निवासी रोडवेज वह मृतक का भाई गणेश चौरसिया तुरंत इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए।


एक व्यक्ति जिस की मौके पर मौत हो गई है उसका नाम कृष्णा चौरसिया उम्र 20 साल निवासी फुल रोडवेज मछली शहर दूसरा व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद साकिब राइन निवासी मोहल्ला पुरानी बाजार मछली शहर और तीसरा व्यक्ति मोहम्मद शोएब मोहल्ला सादिक गंज मछली शहर है।


हादसे का शिकार हुआ कृष्णा बहुत ही मिलनसार युवक था कृष्णा की मौत से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और कृष्णा के मौत की खबर सुनते ही पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया।


स्थानीय तहसील के कोने-कोने से लोग रोडवेज बस स्टॉप पर स्थित कृष्णा के मकान पर भीड़ जमा होने लगी रात तकरीबन 11:30 बजे कृष्णा का शव  आया तो देखने वालों की कतार लग गई।


जिस बाइक से कृष्णा का एक्सीडेंट हुआ था उस बाइक का कुछ पता नहीं चल सका है।


कोई टिप्पणी नहीं