राणा कपूर ने किये 30 हजार करोड़ के लोन अप्रूव ,20 हजार करोड़ हुए
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में यस बैंक के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन राणा कपूर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने राणा कपूर की रिमांड के लिए पीएमएलए कोर्ट में पेश किया, जहां सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि राणा कपूर जब यस बैंक के चेयरमैन थे, उन्होंने 30 हजार करोड़ का लोन पास किया था, जिसमें से अब 20 हजार करोड़ एनपीए घोषित कर दिए गए हैं।
राणा कपूर ने पास किए 30 हजार करोड़ के लोन- ईडी ईडी की तरफ से वकील सुनील गोंजाल्वेज ने कोर्ट को बताया कि राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के नाम 78 कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि ईडी को शक है कि एनपीए वाली अधिकतर कंपनियां राणा कपूर के परिवार की हैं। इसके अलावा बाकी के 10 हजार करोड़ रुपए कहां गए, इसकी भी जांच करनी है। ईडी ने कहा कि यस बैंक के बड़े पदाधिकारियों के बयान लिए जाने हैं और राणा कपूर से इस मामले में पूछताछ की जानी है। ईडी का आरोप है कि यस बैंक द्वारा लोन पास करने के बदले राणा कपूर को फायदा मिला है।
कपूर परिवार के सदस्यों के नाम 78 कंपनियां- ईडी स्पेशल जज ने जांच एजेंसी के दावे की पुष्टि के लिए कागजात मांगे, जिसपर एजेंसी ने बैंक का फॉरेंसिक ऑडिट कोर्ट में पेश किया। वहीं, राणा कपूर के वकील सतीश मानेशिंदे ने ईडी की दलीलों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब कपूर ने यस बैंक छोड़ा था, एनपीए केवल 1 फीसदी था। उन्होंने आरोप लगाया कि कपूर को बलि का बकरा बनाया गया है। वकील ने केस दर्ज होने से पहले ईडी द्वारा कपूर के घर की तलाशी पर सवाल उठाए। इसपर ईडी ने कहा कि डीएचएफएल के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में ये तलाशी ली गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं