रामनगर में गिरा गुब्बारा,बना कौतूहल का विषय
- रामनगर में गिरा गुब्बारा,बना कौतूहल का विषय
- लोग लगा रहे तरह तरह के अनुमान
जौनपुर - बदलापुर क्षेत्र के रामनगर राउतपुर के ग्रामोदय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे सुबह गुब्बारा गिरा था। राहगीर राधेश्याम यादव और दीपक की नजर इस गुब्बरे पर पड़ी तो वह लेकर रामनगर चौराहा पर आ गए।उस गुब्बारे के साथ एक जी पी एस भी लगा था। जिसको देखने के लिए काफी भीड़ जुट गई।उसी भीड़ में किसी ने थाने व 112 डायल को सूचित किया।मौके पर पहुंचकर जिस जगह गुब्बारा गिरा था उस जगह का निरीक्षण किए।
कोई टिप्पणी नहीं