फ्लोर टेस्ट में होगी कांग्रेस की जीत -दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादल अभी छंटते नहीं दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया। जबकि सिंधिया के नक्शे-कदम पर चलते हुए 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार की राह मुश्किल कर दी है। एक तरफ कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने की कोशिश में है, जबकि दूसरी तरफ अन्य विधायकों को भोपाल से जयपुर शिफ्ट किया जा चुका है। वहीं, मध्य प्रदेश की राजनीति में मची उथल-पुथल पर राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान आया है।
दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ की तारीफ की
वहीं, कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे खतरे पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'शायद 18 मार्च को, फ्लोर टेस्ट के दौरान हैरान करने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं। इस वक्त मैं इतना ही कह सकता हूं। इस दौरान कमलनाथ ने जो धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया है, वह काबिले-तारीफ है। बता दें कि बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता ले ली। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, 'मेरे जीवन को बदलने वाली 2 घटनाएं हुई हैं - एक, जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया और दूसरा, कल जब मैंने अपने लिए का नया रास्ता चुनने का फैसला किया।' वहीं, उठापटक के बीच भाजपा सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत कर रही है जबकि कांग्रेस लगातार उनपर हमलावर है।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे की उम्मीद नहीं कर रहे थे। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मुझे दुख होता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता की जयंती के दिन ऐसा किया है।
कोई टिप्पणी नहीं