Breaking News

"पंखों से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है , मंजिल उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है।

जौनपुर - बदलापुर क्षेत्र के तहसील के थाना खुटहन निवासी रामनगर राउत पुर के होनहार छात्र रविन्द्र कुमार गुप्ता आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी अपनी मेहनत और लगन से दिल्ली, झारखंड समेत उत्तर प्रदेश एल टी ग्रेड की परीक्षाओं में कामयाबी हासिल की है।


रवीन्द्र गुप्ता की प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय रमनीपुर से,हाईस्कूल और इंटमीडिएट की पढ़ाई श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर से बी.एस-सी तथा एम.एस-सी टीडी कालेज जौनपुर से की l



धनाभाव व पिता जी की बीमारी के कारण गाँव से ही तैयारी करते हुए यूपी टीजीटी 2011 में 37वा रैंक, झारखण्ड जीआईसी में 25वा रैंक तथा दिल्ली जीआईसी में 42वा रैंक प्राप्त किया।


इस समय आदर्श जनता इंटर कालेज चतुरीपुर चंदौली में गणित के अध्यापक के रूप में कार्यरत है। अध्यापन के दौरान भी तैयारी करते हुए गुप्ता जी ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा में 77वा रैंक व यूपी टीजीटी में पुनः 294वा रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है l


उनके द्वारा प्रतियोगी छात्रों को को संदेश है कि' सफलता प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन की आवश्यकता होती है। और असफलता को सफ़लता प्राप्ति का एक चरण के रूप में स्वीकार करे।


पत्रकारों से हुई वार्तालाप में गुप्ता जी ने बताया कि यह सारा श्रेय माता पिता और गुरुजन को जाता है आज उन्हीं के कृपा से यह मुकाम हासिल हुआ है। 


कोई टिप्पणी नहीं