Breaking News

निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले में कार्रवाई की तैयारी है।  दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।  इससे पहले मंगलवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। 

 

मौलाना साद और अन्य तबलीगी जमात के लोगों पर सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897 के सेक्शन 269, 270, 271 और आीपीसी की धारा के तहत 120-बी केस दर्ज किया गया है। 

 


फोटो साभार 

 

गौरतलब है कि निजामुद्दीन मरकज में 1500 से 1600 लोगों के होने से हड़कंप मच गया था। इनमें से 334 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 700 को क्वारंटाइन केंद्र भेजा गया है निजामुद्दीन स्थित मरकज में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था।

 

यहां से देश के अलग-अलग हिस्सों में गए लोगों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी थी कि सभी की स्क्रीनिंग चल रही है, मरकज़ में ठहरे 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं