Breaking News

लाॅकडाउन के चलते गरीबों की मदद में लगातार संवेदनशील लोगो का हाथ उठ रहा है।

लोग अपने सामर्थ के अनुसार गरीबों की मदद कर रहे है, कोई खाना नश्ता परोस रहा है तो कोई राशन बांट रहा है। इस कड़ी में एक ऐसे शख्स ने अपना हाथ बढ़ाया है जो मौत से जंग जीतकर आज जिन्दा है। इस लड़ाई उसका साथ कोई अपना नही बल्की अंजान लोगो ने उसकी मदद किया था।


आज समय आने पर वह खुद दूसरो की मदद में आगे आ गया है।


जौनपुर जिले में यातायात विभाग में तैनात सिपाही नारायण सिंह आज बीस हजार रूपये लेकर कोतवाली पहुंचे वहां पर मौजूद डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसपी अशोक कुमार यह पैसे देकर मिन्नत किया कि इस पैसे से गरीबों को राशन व खाने पीने का सामान बांट दिया जाय।



फोटो साभार 


टीएसआई द्वारा योगदान देने पर डीएम ने पुछा कि इसके पीछे मकसद क्या है। जब उसने अपना मकसद बताया तो सभी की आंखे नम हो गयी डीएम, एसपी ने उसके सम्मान में खड़े हो गये। टीएसआई ने बताया कि मैं जिस समय देश में नोट बंदी हुआ था उस समय मैं ब्लड कैंसर से पीड़ित हो गया था।


जिला प्रशासन द्वारा नगर के सभी मोहल्लो में सब्जी व राशन की गाड़ियां भेजी जा रही है साथ सब्जी के ठेले भी गली मोहल्ले में जा रही है इसके  बावजूद सब्जी मण्डी में ग्राहको की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके कारण कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में भारी कठिनाईयां हो रही है। डीएम ने सब्जी मण्डी में सब्जी खरीदने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह अब बरदास्त नही किया जायेगा।


लखनऊ- चारबाग बस स्टैंड पर DGP हितेश चंद्र अवस्थी,बाहर से आने वाले लोगों की मदद कर रहे हैं,चारबाग में ही बसों की व्यवस्था की गई है,डीजीपी,सीपी खाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं,कानपुर,बलिया,काशी जाने की व्यवस्था कराई,गोरखपुर,आजमगढ़,फैजाबाद जाने की व्यवस्था,बस्ती,प्रतापगढ़,सुल्तानपुर,अमेठी के लिए बसें,रायबरेली,इटावा,बहराइच,श्रावस्ती के लिए बसें।

 


कोई टिप्पणी नहीं