Breaking News

जिलाधिकारी को बंधुआ मजदूरी प्रथा पर लिखी गई पुस्तक (उन्मूलन)अधिनियम 1976 सेंट्रल सेक्टर स्कीम -2016 के तहत बंधुआ मजदूरी पुस्तक भेंट किया।

जौनपुर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्था के जिला समन्नवयक मनोज कुमार पाल ने आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को संस्था द्वारा छपी पुस्तक "बंधुआ मजदूरी प्रथा (उन्मूलन)अधिनियम 1976 और सेंट्रल सेक्टर स्कीम -2016 के तहत बंधुआ मजदूरी की पहचान,मुक्क्ती और पुनर्वासान की प्रक्रियाये व अनावश्यक कदम को भेट किया।


साथ ही साथ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा की जिला मे जिला बन्धुआ निगरानी समिति और तहसील मे तहसील बन्धुआ निगरानी समिति बनी है जिसकी प्रतेक तीन माह मे बैठक होनी चाहिए लेकिन यह श्रम विभाग की लापरवाही होने के कारण सुनिश्चित नही हो पा रही है।



श्रम विभाग जिला की त्रैमासिक बैठक सुनिश्चित काराए ताकी जिला के जितने बन्धुआ मजदूर मुक्त हुए है उनका पुनर्वासान हो सके और जितने लोग बन्धुआ से मुक्क्त मजदूर है।


उनका केश ट्रैकिंग सिस्टम लागू करे और जिला बंधुआ निगरानी समिति के या तहसील बन्धुआ निगरानी समिति के सदस्यो को सुचना दे की ओ लोग आकर केश ट्रैकिंग सिस्टम पर काम करे।


जिससे जिले का और श्रम विभाग का तथा मुक्त हुए मजदूरो का भला हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं