Breaking News

जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करता केराना स्टोर व्यवसायी, मनमानी दामों में ग्राहकों को खाद्य सामग्री बेचने में लिप्त हैं

जौनपुर - मियांपुर के प्राइमरी स्कूल निकट एक केराना व्यवसायी ने मा. प्रधानमंत्री एवं जिलाधिकारी के निवेदन को दर किनार करता कोरोना वायरस की महामारी में पूरे भारत में संकट को देखते हुए भी अपने ग्राहकों को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा हैं।


कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी से बचने लिए मा. प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जूझ रहा है वही दूसरी तरफ ऐसे लुटेरे व्यापारी जनता को पूरी तरह लूटने के फिराक में लगे हुए हैं,जिन पर अंकुश लगाने की अति शीघ्र आवश्यकता है।



जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी केराना दुकानदारों से उचित मूल्य पर ग्राहक को सामान देने के लिए कहा है।सूत्रों की जानकारी से नगर के मियांपुर केराना व्यवसायी एक समुदाय को समान दे रहा है वही दूसरे समुदाय को समान देने से इनकार कर रहा है।


ऐसे केराना व्यवसायी के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाई होनी अति अवश्यक है।


कोई टिप्पणी नहीं