जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने रात्रि भ्रमण में एक लेखपाल,एक कोटेदार व एक धान क्रय केंद्र के मार्केटिंग इंस्पेक्टर को किया निलम्बित
जौनपुर-जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह रात्रि भ्रमण में निकले,इस दौरान श्री सिंह को मिली कई खामियां,जहां एक तरफ हवेली में रहने वालों को शौचालय वो भी मानक के विपरीत देने के मामले कड़ी नाराजगी जताते हुए सख्त निर्णय लिया,ग्राम सचिव से शौचालय के पैसे की रिकवरी का दिया आदेश व लेखपाल को किया निलंबित व एक कोटेदार को विपणन प्रणाली में धांधली के आरोप में दुकान को किया निलंबित,धान क्रय केंद्र में धांधली के मामले में मार्केटिंग इंचार्ज को भी किया निलंबित, डीएम की इस कार्यवाही से लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प,धर्मापुर ब्लाक के कमरुद्दीनपुर का मामला।
कोई टिप्पणी नहीं