Breaking News

जौनपुर -शाहगंज पुरानी रंजिश को लेकर चले लाठी डंडे


  • पुरानी रंजिश में दो समुदाय में मारपीट में दो घायल

  • दोनों पक्ष आमने सामने ,मार पीट में दो घायल


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे जिसमें एक पक्ष से राम कुशल बिंद 65 पुत्र राम उदित व राम मूरत बिंद 75 पुत्र राम अदस बिंद निवासी बड़ा गावं बुरी तरह घायल हो गए।


जिसे आनन फानन में पुरुष चिकित्सालय शाहगंज में लाया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।जिसकी सूचना पर शाहगंज कोतवाली में तहरीर 3 लोगो के विरूद्ध दी जा चुकी हैं।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।



कोई टिप्पणी नहीं