जौनपुर- कलेक्ट्री तिराहे से शुरू हुआ सैनिटराइज करने का काम
जौनपुर। कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए जिला प्रशासन ने नगर को सैनिटराइज कराने में जुटा है। आज कलेक्टेªट तिराहे से लाइनबाजार रोड पर डीएम की मौजूदगी में फायरब्रिगेड और नगर पालिका कर्मियों ने यह काम शुरू किया। सैनिटराइज के चलते दुकाने बंद हो गयी है। रास्ते में छतो पर खड़ी जनता तालियां बजाकर सभी का स्वागत किया तथा कई लोगो ने डीएम को फूल भेट किया।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए डीएम जहां मंगलवार से चाय,पान,मिठाई,रेस्टोरेंट,कपडे़ की दुकान, ज्वेलर्स शो रूम और सैलून को बंद करने का आदेश दिया है। वही ऐहतेयात के तौर पर नगर को सैटिनाइज करने का काम शुरू किया है। रविवार को कोतवाली क्षेत्र में यह कार्य हुआ था। सोमवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह की देखरेख में कलेक्टेªट तिराहे से लाइनबाजार रोड पर सैनिटराइज करने का काम शुरू हुआ। दमकल की गाड़ियां फौव्वारा मारना शुरू किया तो दुकाने अपने आप बंद हो गयी। रास्ते जनता ने अपनी अपनी छतो से जहां वीडियों बना रही थी वही कई लोगो ने इस कार्य लगे अधिकारियों कर्मचारियों का तालियां बजाकर अभिवादन किया।
कोई टिप्पणी नहीं