होम क्वारनटीन में रहने वालों को मतदान स्याही के इस्तेमाल की अनुमति -निर्वाचन आयोग
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की सख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी सरकार के लिए चिंता के विषय बन गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार की शाम तक देश में कोरोना वायरस के कुल 606 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 42 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं वहीं, इस महामारी से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी बीच भारतीय निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के चलते होम क्वारनटीन में रहने वालों के लिए मतदान के समय लगाई जाने वाली स्याही के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इसका मतलब है कि अब घर में रहने वाले संदिग्ध मरीजों को चुनाव आयोग की स्याही से पहचाना जाएगा।
फोटो साभार
देश में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का आदेश दे दिया है। खुद पीएम मोदी ने इस बात का ऐलान मंगलवार की रात 8 बजे किया था। इसके अलावा संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारनटीन के लिए भेज दिया जाता है, उनकी पहचान आसानी से हो सके इसलिए उनके हाथ पर एक मुहर भी लगाई जाती है। लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें संदिग्ध लोगों को घरों से बाहर घूमते हुए पाया गया है। साथ ही कई मामले ऐसे भी आए हैं, जहां लोगों ने अपने हाथ में लगी मुहर को मिटाने की कोशिश है।
कोई टिप्पणी नहीं