Breaking News

ग्राम अड़ियार मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आयोजन किया गया।

आयोजन में आए मुख्य अतिथि फिरोज साहब सिविल जज सचिव आयशा शर्मा ,जज प्रदुम सिंह ,जज मोनिका मिश्रा ,जज देवेंद्र कुमार यादव पैनल ग्रामीणों को कानूनी सलाह और जानकारियां उपलब्ध कराया गया।



कोई भी गरीब हो पैसे से लाचार हो कोर्ट में जाकर के फिरोज सिविल जज सचिव साहब से मिलकर कर अपने मुकदमा संख्या बता कर सुलह समझौता करवा सकते है।


सिविल जज साहब ने कहा कि जो भी बहुत दिन से मुकदमा चलता हो उस मुकदमा को कोर्ट में आकर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर में एडवोकेट देवेंद्र कुमार यादव से अपनी समस्या रख सकते हैं।


ग्रामीणों की भारी संख्या में लोग उपस्थित थे सुरेरी थाना प्रभारी श्याम दास वर्मा ग्राम प्रधान पति राजेश यादव शिव कमल गौतम हरिशंकर उपाध्याय सियाराम कश्यप तमाम लोग उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं