Breaking News

घर से काम करें कर्मचारी - सुएज़ इंडिया

लखनऊ। कोरोना वायरस से बचाव के लिये और अपने कर्मचारियों की सेहत का ख्याल रखते हुये सुएज़ इंडिया ने कर्मचारियों को घर से ही अपने काम करने की हिदायत दी है। सुएज़ इंडिया के कर्मचारी कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। ताकि लखनऊ वासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कंपनी पहले की तरह भरवारा और दौलतगंज, पम्पिंग स्टेशन और सीवर नेटवर्क पर एसटीपी चला रहे हैं। सुएज़ इंडिया लखनऊ के सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि समस्या चाहे कितनी भी जटिल क्यों न हो, हम हमेशा आपको अपनी बेहतर सेवा प्रदान करेंगे।



राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार, कोरोना महामारी के मद्देनजर, लखनऊ सहित राज्य के 15 शहरों को बंद कर दिया गया है। सुएज़ इंडिया के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार शर्मा के मुताबिक सुएज़ इंडिया ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय के कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प दिया है।सुएज़ इंडिया हमेशा अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सतर्क रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सुएज़ इंडिया यहां काम करने वाले हर कर्मचारी को मास्क, हैंड गलव्स, हेल्मेट, सेफ्टी शूज, सैनिटाइजर जैसी सभी जरूरी चीजें मुहैया कराता है, ताकि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न हो।



सुएज़ इंडिया की ओर से अक्षत सक्सेना ने बताया कि सुएज़ इंडिया कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करता कर रहा है और जो भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार आदेश देती है, उस आदेश को तत्काल प्रभाव से मानेगा और पूर्णतया अमल मे लाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं