घर में सो रही छह साल की बच्ची पर धारदार हथियार से हमला, हालत नाजुक
बच्ची के जोर- जोर से चीखनें चिल्लानें पर परिजनों को हुई जानकारी।
जौनपुर - केराकत तहसील के चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांँव में रविवार सुबह पड़ोस के ही एक विक्षिप्त ने घर में सो रही छह साल की पायल पर टगारी से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
जब वह जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी तब घर के लोग जान पाए। इतने में वह हमलावार भाग गया।
घायल पायल उम्र (6) पुत्री राकेश कनौजिया निवासी रामगढ़ अपने घर में सोई थी। सुबह पड़ोसी राजू कनौजिया उम्र (18) पुत्र नगीना कनौजिया जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है ने टगारी से उसके गर्दन, हाथ व कमर पर कई वार कर दिया।
जब बच्ची चीखने चिल्लाने लगी तब परिजन जान पाए। हो हल्ला होते ही वह भाग निकला। परिजनों ने उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं