20 लाख की लागत से बनने वाले खेल के मैदान का हुआ शिलान्यास
जौनपुर - जलालपुर विकास खण्ड के जगापुर गाँव में शुक्रवार के दिन मनरेगा के तहत निर्माण करने के लिए खेल के मैदान का शिलान्यास ब्लॉक प्रमुख संदीप कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिसमें ब्लाक प्रमुख ने बताया कि एक एकड़ की एरिया वाले इस मैदान को मनरेगा के मजदूरों द्वारा तैयार कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस खेल के मैदान को तैयार करने में बीस लाख का अनुमानित लागत निश्चित किया गया है।
इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी पी.के . त्रिपाठी , शैलेन्द्र सिंह ( अध्यक्ष सचिव संघ ) , जेई आरईएस धर्मेंद्र कुमार , तकनीकी सहायक दीपक मिश्र , ग्राम प्रधान सर्वेश पाण्डेय , अनिल सिंह , प्रधान भाऊपुर गिरीजा तिवारी , रोजगार सेवक शिव कुमार के अलावा गाँव के कुछ मानिन्द लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं