Breaking News

उत्तर प्रदेश को आज मिल सकता है स्थायी DGP

लखनऊ । 6 माह से कार्यवाहक मुख्यसचिव के तौर पर कार्य कर रहे आर के तिवारी को स्थायी मुख्य सचिव बनाये जाने के बाद अब प्रदेश में आज स्थाई DGP की तैनाती होने की संभावना है ।



ओपी सिंह के डीजीपी के पद से रिटायर होने के बाद से DG विजलेंस को राज्य का कार्यवाहक DGP बनाया गया था ।उत्तर प्रदेश के नए DGP के चयन के लिये वरिष्ठतम 7 IPS अफसरों का नाम संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली भेजा गया था । 


जिस मे तीन नाम संघ लोकसेवा आयोग ने ये कहते हुए यूपी सरकार को वापस कर दिये हैं कि आप इनमें से किसी एक को राज्य का DGP नियुक्त कर सकते हैं ।


जो तीन नाम फाइनल हुए हैं उनमें यूपी के DG विजलेंस हितेश चन्द्र अवस्थी केंद्र में तैनात DG RPF अरूण कुमार DG CRPF एपी महेश्वरी हैं


इन्ही तीन में से एक नाम पर आज राज्य सरकार अपनी मुहर लगा देगी ।ज़्यादा सम्भावना हितेश चन्द्र अवस्थी के DG बनाये जाने की है ।क्योंकि अन्य दो अफसर जो केंद्र में तैनात हैं उनको वापस बुलाने के लिये राज्य सरकार ने अभी तक केंद्र से कोई पत्राचार नही किया है ।


कोई टिप्पणी नहीं