Breaking News

थाना नेवढ़िया पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जौनपुर - पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह मय हमराही द्वारा मु0अ0स0-18/020 धारा 307/34 थाना सिकरारा जौनपुर के प्रकाश में आये।


अभियुक्तगण को शेरवां मार्ग देवीगंज तिराहे से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त अपाचे सफेद रंग की मोटर साइकिल बरामद किया गया।


अभियुक्त प्रिन्स यादव का पूर्व के आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0-94/018 धारा 302/120बी भादवि ,एन0सी0आर0 नं0-389/019 धारा 506 भादवि है।


अभियुक्तगणों द्वारा यू0बी0आई0 मसीदा के कैशियर अनिल मौर्या को दिनांक-30/01/2020 को जाम चौराहे के आगे डीहजहनियां में गोली मारी गयी थी।


क्योंकि कई बार अभियुक्तगणों द्वारा गलत प्रपत्र भर देने के कारण कैशियर ने पैसा जमा करने से मना कर दिया था।


एक अभियुक्त विपुल यादव अभी फरार है । जिसके गिरफ्तारी के लिये प्रयास किया जा रहा है।



गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता व आपराधिक इतिहासः-


1.प्रिन्स यादव उर्फ विजय उर्फ टिक्कू यादव पुत्र साहबलाल यादव निवासी ग्राम लाजीपार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
 
1.मु0अ0सं0-94/018 धारा 302/120बी भादवि थाना सिकरारा जौनपुर।


2.एन0सी0आर0 नं0-389/019-धारा 506 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।


3.मु0अ0सं0-18/020 धारा 307/34 भादवि थाना सिकरारा जौनपुर।


2.सुशील कुमार यादव उर्फ राजू पुत्र महेन्द्र प्रताप यादव निवासीगण ग्राम बोधापुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।


1.मु0अ0स0-18/020 धारा 307/34 भादवि थाना सिकरारा जौनपुर। 


बरामदगी का विवरणः-


1.अपाचे मोटर साइकिल रंग सफेद पट्टी लाल नम्बर यू0पी0 62 बी0डब्लू0 9571 ,चेचिंस नं0-MD634CE41K2F05319 व इंजन नं0-CE4FK2705062


गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीमः-


(1).श्री विनय प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकरारा जौनपुर।


(2).उ0नि0 रामशंकर पाण्डेय, थाना सिकरारा जौनपुर।


(3).हे0का0 रमेश कुमार यादव, का0 चन्द्रविजय, का0 राधेश्याम थाना सिकरारा जौनपुर।


कोई टिप्पणी नहीं