थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार
जिसके कब्जे दिनांक- 15.02.2020 को कोतवाली पुलिस ने तीन चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया।
जौनपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखवीर की सूचना पर एक शातिर वाहन चोर को पंचमुखी हनुमान मंदिर मोहल्ला गुलरघाट से समय 11.35 बजे गिरफ्तार किया।
जिसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। बरामदगी के अधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 67/2020 धारा 411/413/414/419/420/467/468 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. पवन यादव पुत्र बांके लाल यादव निवासी कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरणः-तीन अदद मोटर साइकिल
1. हीरो स्पेलेण्डर चेसिस न0 MBLHA10AWCG M05725 इ0न0 HA10ENCGMO 6362 नम्बर प्लेट पर आर्मी लिखा हुआ।
2. हीरो पैशन प्रो लाल रंग चेसिस न0 MBLHA10A6EHE14 व इजन न0 HA10EHEHE35787 नम्बर प्लेट पर UP62AP 009 लिखा हुआ।
3. हीरो पैशन प्रो0 चेसिस न0 MBLHA10APC9F02797 इंजन न0 HA10EKC9F04179 बरामद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं