तहसीलों से आए रैबिस इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल में लम्बी लाईनों में खड़े होने को मजबूर मरीज
जौनपुर - जिला अस्पताल में गाँव व तहसीलों से कुत्ता काटने पर रैबिस इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल में लम्बी कतारो में लगने को मजबूर मरीज।
क्योकि जिला अस्पताल के अलावा जिले में किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रैबिस इंजेक्शन नही है जिसके कारण मरीज जिला अस्पताल में
आने को मजबूर है।
जिला अस्पताल में रैबिस इंजेक्शन लगाने वाले बेहद दूर दराज से मरीज आते हैं परंतु इंजेक्शन लगवाने के लिए अपने नम्बर आने के इंतज़ार में जिला अस्पताल का समय समाप्त हो जाता है मरीज निराश हो कर पुनः दूसरे दिन इंजेक्शन लगवाने के लिए आ जाते है।
यदि रैबिस इंजेक्शन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध होता तो रैबिस के मरीजों को उनके क्षेत्रों में यह सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जाती।
कोई टिप्पणी नहीं