शिक्षक के भाई की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
सुजानगंज जौनपुर 5 फरवरी प्राथमिक विद्यालय सुजानगंज के परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में एक शोक की बैठक की गई जिसमें शिक्षक के भाई के निधन पर गहरा दुःख प्रकट कर श्रद्धांजलि दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 फरवरी शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना में दो परिवार के लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षक रणन्जय सिंह निवासी पतहना प्राथमिक विद्यालय पतहना थाना सुजानगंज भाई के मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्ति करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा शिक्षक समाज आहत है।
शोक सभा श्रद्धांजलि देते हुए लोगों ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर चंद्रप्रकाश तिवारी,अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ, शेरबहादुर मौर्य अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,राजीव मणि त्रिपाठी मंत्री, डा0 विधासागर त्रिपाठी, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, राजेश पटेल, राजमणि यादव,ज्ञानप्रकाश यादव, भोला नाथ सिंह, प्रमोद सिंह, अनोखेलाल मौर्य, सोनू चौरसिया, भूपेन्द्र सिंह, अशोक सरोज, प्रभाकर शुक्ल, हरिश्चन्द्र विन्द, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं