Breaking News

रेलयात्री से 40 हजार नगदी सहित तीन लाख का सामान चोरी

जौनपुर - शाहगंज कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से कमाकर घर लौट रहे एक दंपति से रास्ते में उच्चको ने चालीस हजार रुपए नगदी सहित लगभग तीन लाख रुपए आभूषण चोरी कर लिया। रिस्तेदारी पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। 


भुक्तभोगी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है।



खुटहन थाना क्षेत्र के छिततू पुर (शेरपुर) गांव निवासी शंभूनाथ गुप्ता पुत्र राम अवतार गुरुवार को कैफियत एक्सप्रेस में अपनी पत्नी सुनीता के साथ सवार हुआ शुक्रवार की सुबह कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन शाहगंज पहुंची और यहां स्टेशन पर उतरने के बाद उसने अपनी पत्नी के साथ घर वापसी के लिए रोडवेज बस स्टैंड से एक टेम्पो पर सवार हुआ।


घर पहुंचने के कुछ समय बाद बैंग खोला तो देखा कि चालीस हजार रुपए नगदी व लगभग तीन लाख रुपए मुल्य के आभूषण गायब हैं। चोरों ने किस जगह किस तरीके से घटना को अंजाम दिया यह बात उसको समझ में नहीं आईं। 


टेम्पो में यात्रा के दौरान हुई चोरी की आशंका जताते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली का चक्कर लगा रहा है।


इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है चोरी कहां और कैसे हुई है यह पीड़ित नहीं बता पा रहा है फिलहाल संदेह है पर ऑटो चालक से पूछताछ की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं