पीस पोस्टर कांटेस्ट में दीपांशी यादव प्रथम ,लायंस क्लब शाहगज स्टार ने किया सम्मानित
शाहगंज , जौनपुर , वंशराज सनराइज पब्लिक स्कूल में पूर्व में लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा पीस पोस्टर कांटेस्ट में प्रतिभाव करने वाले19 छात्रों को प्रमाण - पत्र तीन छात्र-छात्राओं प्रथम, द्वितीय , तृतीत को लायन्स क्लब टीम ने पुरस्कृत किया । कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक ने साथ के पदाधिकारियों का परिचय कराया ।
छात्राओं द्वारा अतिथियों के लिये स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । संस्था के अध्यक्ष मनोज जायसवाल संस्थापक अध्यक्ष रूपेश जायसवाल , पूर्व सयुक्त कोषाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, मीडिया प्रभारी दीपक सिंह , स्कूल की मैजेजर प्रियंका चित्रवंशी , प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक , आर्ट टीचर सफीना मैम ने पीस पोस्टर कांटेस्ट में दीपांशी यादव प्रथम, वर्षा प्रजापति द्वितीय, आज़ाद मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ने सभी को कार्यक्रम की सफल के लिये बधाई देते हुए छात्रों के निरन्तर प्रगति पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । संस्थापक अध्यक्ष रूपेश जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को कांटेस्ट में प्रतिभाग करने छात्रों व उनमें प्रथम ,द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छत्राओं की तारीफ़ की ।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन मनोज जायसवाल व आभर प्रदर्शन मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने किया । इस अवसर पर दीपक सिंह, स्वती मौर्या ,पूजा प्रजापति , अमित कुमार श्रीवास्तव,कमलेश दालकोटी,लता दालकोटी,सफीना मैमनरेंद्र प्रताप,हसाम, मनोज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
कोई टिप्पणी नहीं