महिला के खाते से रुपए 93472 गायब, महिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए खा रही है दर-दर की ठोकरें
जौनपुर - जफराबाद थाना क्षेत्र के इमलो निवासिनी अफसाना बेगम पत्नी आफताब हुसैन का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा जाफराबाद में था जिसमें बीते कुछ सालों से लेनदेन हो रही थी।
लेकिन दिनांक 27/02/2020 को जब महिला अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंची तो उसके खाते में से ₹93472 गायब होने पर महिला के होश उड़ गए और गस्त खा कर बेहोश होने लगी।
बैंक कर्मियों से शिकायत करने पर पता चला कि खाते से कई बार में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं और कई कंपनियों के नाम ट्रांसफर हुआ है।
जिसमें बिरला सन लाइफ के नाम का जब पता चला तो महिला ने बिरला के कार्यालय पहुंचकर आपबीती बताई तो मैनेजर ने कहा कि आप एफआईआर दर्ज करा कर बताएं तब हम पता कर सकते हैं कि पैसा किस पाल्सी में और कहां से हुआ है।
जिसकी शिकायत लेकर महिला थाना जफराबाद पहुंची तो थानाध्यक्ष ने साइबर क्राइम का हवाला देते हुए पीड़ित महिला को पुलिस लाइन के लिए चलता कर दिया। गमन हुए रुपए की तहरीर पंजीकृत कराने के लिए महिला दर-दर की ठोकरें खाने को हो रही है मजबूर।
कोई टिप्पणी नहीं