लुटेरो के संगठित गिरोह को देसी पिस्तौल के साथ पुलिस ने पकडा,साथ ही जिन्दा कारतूस बरामद हुआ
जौनपुर -थाना-मछलीशहर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्वेक्षण व प्र.नि. पंकज पाण्डेय के निर्देशन मे उ.नि. विजय कुमार मय हमराह द्वारा दिनांक 31.01.2020 में मडियाहूं तिराहे पर रात्रि गश्त में मौजूद थे कि सूचना मिली की एक काले रंग की सफारी वाहन जो मडियाहूं रोड से मछलीशहर होते हुए इलाहाबाद जा रहे है।
जिसमे कुछ बदमाश बैठे है कि सूचना पर वाहन का पीछा करते हुए व पीआरवी 2355 व 2319 को सूचना देते हुए खाखोपुर पेट्रोल पम्प के पास के पास सफारी पर सवार चोरो/लुटेरो के संगठित गिरोह को पकडा गया है।
जिनके कब्जे से एक देसी पिस्टल मय दो कारतूस जिन्दा बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.16/2020 धारा 401भा.द.वि. व मु.अ.सं. 17/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं