लापरवाही -विद्यालय के समय पर गेट से लेकर विद्यालय कक्ष तक लटकता मिला ताला
- छात्र करते हैं घण्टों इन्तजार,देर से आनें की शिकायत मिलती है बार-बार।
- मानक के विपरीत कभी-कभार मिलता है मिड डे मील का भोजन, शिकायतों से नाराज हैं ग्रामीण जन।
जौनपुर - केराकत सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्टाफ की घोर लापरवाही का यह मामला है मुफ्तीगंज ब्लाक अन्तर्गत स्थित ग्राम असवारा के प्राथमिक विद्यालय की।जहांँ आए दिन विद्यालय 10:00 बजे के बाद खुलता है। बच्चे गेट पर घण्टे भर इन्तजार करते हैं।
रोज-रोज की शिकायत को सुनकर हकीकत जानने पहुंँची मीडिया की टीम नें पाया कि विद्यालय समय पर गेट पर ताला लटका हुआ था बच्चे इन्तजार में खड़े थे।
बच्चों के करीब मीडिया टीम को देखकर कुछ ग्रामीण विद्यालय के पास आए उसके बाद विद्यालय के एक सहायक पहुंँचे और ताला खोलकर बच्चों को अन्दर लेकर गए उक्त सम्बन्ध में पूछे जानें पर सहायक ने अपनी सफाई देते हुए मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि मैं बहुत दूर से आता हूंँ।
इसलिए कभी कभार विलम्ब हो जाता है कभी-कभार विलम्ब के कारण प्रार्थना सभा नहीं हो पाती है।जबकि इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के शिक्षक गण लगभग रोज विलम्ब से आते हैं और समय से पहले विद्यालय बन्द करके चले जाते हैं।
सुबह बच्चों को इन्तजार करना पड़ता है पठन-पाठन का कार्य भी सन्तोषजनक नहीं है विद्यालय से मिलने वाली मिड डे मील योजना के अन्तर्गत भोजन भी मानक के अनुरूप नहीं मिलता।
विद्यालय के उक्त शिकायत की सूचना स्थानीय शासन प्रशासन को है जिसके समक्ष विद्यालय के स्टाफों द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से माफी तलाफी भी मांँगी गई है।
परन्तु खेद का विषय है कि विद्यालय के टाइम टेबल में कोई सार्थक सुधार नहीं आ पाया है आज भी स्थिति ज्यों का त्यों बरकरार है।
कोई टिप्पणी नहीं