कोर्ट के आदेश के बाद भी परेशान किया जा रहा है बुजुर्ग दम्म्पती को। खुद के बेटे ने किया जीना हराम।
कानपुर -288/12 शास्त्री नगर निवासी हरी वल्लभ गुप्ता उम्मृ (80 वर्ष) के पुत्र दुष्यंत गुप्ता को कोर्ट द्वारा मकांन से निस्कासित कर दिया गया है। उसके बावजूद भी वो घर पर कब्जा जमाये हुए है। बुजुर्ग दम्म्पती ने थाने मे अपील लगाई तो थानाध्यक्ष समझौते के लिये दबाव डाल रहे है।उम्र के इस पड़ाव पर भी बुजुर्ग दम्पति है परेशान।
इन्साफ मिलने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।।मामला थाना काकादेव का है।
कोई टिप्पणी नहीं