जीआरपी पुलिस ने किया दो महिला को गिरफ्तार,जिनके कब्जे से चोरी के टप्स व चाँदी का दो कड़ा साथ दस हजार रुपए बरामद
जौनपुर-पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी द्वारा रेल में बढ़ती चोरी तस्करी की घटनाओं के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी बरामदगी व माघमेले को देखते हुए अभियान के तहत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह जीआरपी जौनपुर के देखरेख में दिनाँक 03/02/2020 को गुजरने वाली गाड़ियों व प्लेटफार्मो पर मशगूर थे कि इसी दरमीयान सीही पुर रेलवे क्रासिंग के पास घटना के कुछ ही घंटे के बाद दो महिला रेल चोर को गहन चेकिंग के दरमीयान पकड़ने के बाद उसके कब्जे से चोरी का लेडिज पर्स जिसमें नगद दस हजार रुपए व चाँदी का टप्स व चाँदी का कड़ा बरामद हुआ।
दोनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस जौनपुर ने लिखित कार्यवाही कर भेजा जेल।
गिरफ्तार महिला चोरों का विवरण
(1) - बबिता पत्नी कृष्णा ग्राम महदिन माई कालोनी बिहीयाँ थाना बिहीयाँ जिला भोजपुर आरा (बिहार)।
(2) - सेमरी पत्नी सुनील मो0 अकोड़ी कला थाना अकोड़ी कला जिला रोहताश (बिहार)।
कोई टिप्पणी नहीं