जौनपुर में चल रही शूटिंग नरसंहार मूवीज शिकारपुर पुलिस चौकी मे शूट हुआ
जौनपुर - 23 जनवरी से आरएमएस मूवीज़ के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म नरसंहार की शूटिंग कुछ किरदार थाने से सम्बन्धित था जो कि शिकारपुर चौकी में हुआ, और उसी चौकी के अन्तर्गत पालामऊ कसबे मे पंचायत भवन में फिल्म के अनुसार थाना कादीपुर जिला वाराणसी का बना और वहा थाने सम्बन्धित सारे रोल के किरदार निभाए गये।
इस भोजपुरी फिल्म में समाज को सही गलत का आइना दिखाया जा रहा है उसी विषय मद्देनजर रखते हुए नरसंहार फिल्म के निर्माण प्रोड्यूसर संजय कुमार मिश्रा जी और निर्देशक प्रदीप आरशर्मा निर्देशन मे फिल्म की शूटिंग चल रही हैं। इस फिल्म में गाँव, सरसों की खेत, पगडंडी रोड, गेंहू के फसलों के बीच शूटिंग के अलावा कॉलेज कैम्पस, सड़क, बस स्टैंड सहित गांवों की पगडंडी रास्तों और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों की दिनचर्या फिल्म यूनिट ने कैमरों में कैद की गई। रात में कस्बे में शादी के दृश्य कैद किए गए। इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ी।
इस फिल्म में डायरेक्टर के असिस्टेंट धीरज तिवारी, कैमरामैन मेन्स विनोद शर्मा, व डि.यो.पी सहायक संजय तिवारी के साथ इस फिल्म में मुख्य किरदार आशीष सिंह बन्टी, तृषा खान, जीत जालोरी, नीलम सिंह, अनूप अरोरा, गोपाल राय, अखिलेश गौंड, स्पेक्टर के रोल में शैलेश, सिपाही घनश्याम यादव, पत्रकार के रोल में आनन्द तिवारी (बाबा), अभिषेक पाण्डेय, करन, सुनिल वर्मा व अन्य कलाकार भी मौजुद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं