चोरो ने 100 रूपये एवं मोबाइल के लिए वृद्ध महिला को पीटकर किया अधमरा
गम्भीर रूप से घायल महिला का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है इलाज।
जौनपुर - जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव में शनिवार रात्रि लगभभग दो बजे घर में घुसकर चोरो से अपनी जमा पूंजी 100 रूपए तथा मोबाइल बचाना 60 वर्षीय वृद्ध महिला को उस वक्त महंगा पड़ा।
मोबाइल फोन और नगद रखें 100 रुपये वृद्ध महिला को ना देने पर नाराज चोरों ने बृद्ध महिला पर जमकर टूट पड़े और लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दिया।
चोरों की पिटाई से वृद्घ महिला को गम्भीर चोटें आयी जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीपुर गांव निवासी हीरावती देवी अपने कमरे में सोई थी रात्रि लगभग 2 बजे दो चोर कमरे में घूस गये
घर में तकिया के नीचे रखें पैसे तथा मोबाइल निकालने लगे वृद्ध महिला की जब नींद खुली तो वह चोर चोर चिल्लाने लगी। पकड़े जाने के डर से चोरो ने वृध्द महिला की लात घूंसो से पीटाई करने के बाद भाग गये। महिला का आरोप है कि चोर उसका मोबाइल तथा 100 रूपये भी लेकर भाग गये।
घटना के बाद परिजनो ने डायल 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जाच पड़ताल मे जुट गयी है।महिला ने एक चोर को पहचान लिया है जिसके विरुद्ध नामजद तहरीर थाने पर दे दिया है।
घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं