भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा ,चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात
जौनपुर - शहर में चप्पे-चप्पे पर सवेरे से ही पुलिस बल के चौकन्ना रहने से कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई।
रविवार 23 फरवरी, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी को लेकर संविधान से कथित छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए 'भारत बंद' के दौरान रविवार को जगह-जगह भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत।
भंडारी स्टेशन से जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ दिया। जिससे जुलूस निकल रहे कार्यकर्ता मौके पर तितर-बितर हो गए।भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर के आह्वान पर 'भारत बंद' व विरोध प्रदर्शन साप्ताहिक अवकाश के कारण रहा बेअसर।
विरोध प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैलाने के खुफिया रिपोर्ट पर पहले से ही सतर्क प्रशासन ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सवेरे से ही पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया था।ग्रामीणांचलों से शहर में आने वाले प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त चौकसी रही।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भंडारी स्टेशन से जुलूस की शक्ल में निकलते ही कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रोकना चाहा।निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ दिया। इससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
भंडारी स्टेशन, बदलापुर पड़ाव व अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।इनमें यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के 11 और इंटर मीडिएट के दस परीक्षार्थी भी रहे।हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वाहनों पर लादकर शहर से दूर बक्शा थाने पर भेज दिया।
एएसपी (सिटी) डा. अनिल कुमार पांडेय, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय व लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय भारी संख्या में जवानों के साथ लगातार चक्रमण करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं