बेकाबू बोलेरो की चपेट मे आने से साइकिल सवार एक बच्चे की मौत तथा एक घायल
खेतासराय जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर बादशाही मनेछा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार दो बच्चों को रौंद दिया।
हादसे में एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चालक बोलेरो छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र नेजमापुर गांव निवासी इरफान का पुत्र शादान 11 व बबलू का पुत्र शाहआलम 13 साइकिल से नेजमापुर जा रहे थे। बादमाशी मनेछा पेट्रोल पंप के पास उनकी साइकिल पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गई। शादान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने शाह आलम को पीएचसी पर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल बालक के होश में आने के बाद देर शाम दोनों की शिनाख्त हुई तो सूचना परिजनों को दी गई।
रामपुर: स्थानीय बाजार में बरसठी तिराहे के पास जौनपुर-भदोही मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला का दाहिना हाथ कट गया।
घायल महिला की पहचान मड़ियाहूं के मेजा गांव निवासी उदयराज पटेल की पत्नी आरती देवी 38 के रुप में हुई। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं