बकरी चराने गये दो सगे भाइयों की तालाब मे डूबने से हुई मौत
जौनपुर - खेतासराय क्षेत्र के लखमापुर गांव में शुक्रवार की शाम गांव के तालाब के समीप बकरी चराने गए दो सगे भाइयों की तालाब में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।
क्षेत्र के लखमापुर गांव में राम आसरे प्रजापति के पुत्र शिवा 10 वर्ष तथा जीवा 8 वर्ष गांव के तालाब के समीप बकरी चराने गए थे। बकरी चराते वे दोनों तालाब में नहाने चले गए।
दोनों बालकों को डूबता देख अन्य बालकों ने गांव में आकर परिजनों को सूचना दिया।
ग्रामीणों ने मौके पहुँच कर दोनों को तालाब से निकाल कर मानीकलां के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक दो भाई एक बहन थे। माँ सुनीला व बहन शिवांगी का रो रो कर बुरा हाल है।
बालकों के पिता राम आसरे रोज़ी रोटी कमाने बाहर गए हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
कोई टिप्पणी नहीं