Breaking News

अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत


आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम। दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल।



जौनपुर - केराकत तहसील के चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी अंतर्गत बजरंगनगर बाजार में विशुनपुर गांव निवासी पंकज सिंह 30 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी।



हत्या के बाद हत्यारे बदमाश मौके से हुए फरार।जानकारी के अनुसार बजरंगनगर बाजार में बिशुनपुर निवासी पंकज सिंह किसी काम से आए हुए थे। इसी बीच कुछ अज्ञात बदमाशों ने निशाना साधते हुए पीछे से उन्हें गोली मार दी।


जिसके बाद वह जमीन पर जा गिरे, झटपटाते हुए उनकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों द्वारा दिनदहाड़े हत्या के बाद मार्ग को जाम कर दिया।


मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचकर जाम हटाने के लिए लगी हुई है, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।


कोई टिप्पणी नहीं