वेतन न मिलने से नाराज होमगार्डों ने किया प्रदर्शन
जौनपुर -
बक्शा थाने पर ड्यूटीरत होमगार्ड के जवान ने गत छह माह से वेतन न मिलने से नाराज हैं। इसको लेकर रविवार को विरोध जताते हुए प्रदर्शन किये। कहा कि जुलाई माह से वेतन न मिलने से भुखमरी के शिकार हो रहे हैं।
बक्शा के होमगार्ड संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार का होमगार्डों के प्रति रवैया बेहद उदासीन है। सरकार होमगार्ड के जवानों का जुलाई माह से वेतन नहीं दे रही है।
जिससे वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जवानों के बच्चों को फीस न जमा कर पाने को स्थिति में स्कूल से अपमानित कर निकाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर मकर संक्रांति तक वेतन नहीं देती है तो जवान आंदोलन को बाध्य होंगे।इस दौरान उपाध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रामअवध यादव, आलोक मौर्य आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं