Breaking News

उत्तर प्रदेश में मौसम ने मारी पलटी,दिनभर बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो राज्य के मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है।राजधानी लखनऊ व उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को दिनभर हुई बूंदाबांदी रात तक चलने के बाद आज गुरुवार को भी मौसम विभाग ने कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार जताए हैं।



गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। बादल और बारिश के बीच पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम के इस बदलाव के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है।


गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 9.7 डिग्री, वाराणसी का 12.8 डिग्री, बहराइच का 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री से गिरकर 7.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। उत्तर प्रदेश के बांदा में बुधवार शाम तेज बारिश के दौरान ओले गिरने से रबी की फसल को नुकसान हुआ है।


अतर्रा तहसील क्षेत्र के देवखेर गांव के किसान शिवलाल ने बताया, ''बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे तेज बारिश के दौरान बड़े-बड़े ओले गिरने से क्षेत्र में रबी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। गेंहू, चना, सरसों के पौध जमीन में गिर गए हैं।" उन्होंने बताया कि आस-पास के एक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई है। अतर्रा के उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने कहा, "गुरुवार को क्षेत्र के लेखपालों को फसल के नुकसान के आंकलन का निर्देश दिया जाएगा और नियमानुसार किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।"


कोई टिप्पणी नहीं