Breaking News

उदल यादव बने यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय सलाहकार

जौनपुर - विजय कुमार यादव उर्फ उदल यादव को यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किए जाने पर जनपद में किया गया जोरदार स्वागत।



जौनपुर - विजय कुमार यादव उर्फ उदल यादव को यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किए जाने पर जनपद में किया गया जोरदार स्वागत।यदुवंशी सेना समिति के नवनियुक्त पदाधिकारी हमारे परम अजीज मित्र बचपन से ही राजनीति मे कदम रखे १९८३ टी.डी.कालेज के अध्यक्ष पद पर रहे।जबकि उस समय कालेज मे केवल क्षत्रिय जातिवाद चरम सीमा पर थी उस समय यदुवंशी परचम टी.डी.कालेज मे लहराये।


भारतीय कम्युनिस्ट(कामरेड)पार्टी के तेज तर्रार नेता है पूर्व जिला पंचायत सदस्य यदुवंश शेर गरीब,मजलुमों,दबे कुचले लोगों की हमेशा आवाज बनकर हमेशा मदद करते है।यह महानुभाव यदुवंशी सेना समिति के राष्ट्रीय सलाहकार मा.विजयकुमार उर्फ उदल जी को बहुत बहुत बधाई एवं स्वागत है।ऐसे महानुभाव जुझारू व्यक्ति से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी !


कोई टिप्पणी नहीं