ठण्ड ने मोड़ा रुख,लाभार्थियों को बांटे गए कम्बल
जौनपुर में गुरूवार को ब्लाक सभागार सुजानगंज में प्रधानमंत्री आवास 27 लाभार्थियों को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी पूर्व विधायक ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों व असहायो की सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नही हो सकती।
गुरूवार को ब्लाक सभागार सुजानगंज में प्रधानमंत्री आवास 27 लाभार्थियों को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी पूर्व विधायक ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों व असहायो की सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नही हो सकती। उन्होंने कहा कि गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए ।ठंड के बचाव से गरीबों की दुवा हम सबके लिए आशीर्वाद साबित होगी।
आजादी के बाद इस देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जिन्होंने गरीबों के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर लाभार्थियों को सीधा इसका लाभ दिया जा रहा है ।हमारी सरकार गरीबों के लिए तमाम योजनाओं को देने के लिए कटिबद्ध है। मै देश के ऐसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देती हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख सुभाषचंद्र सरोज ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों व असहायो को कम्बल वितरण किया जाना पुनीत कार्य है।
ऐसे नेक कार्य के ब्लाक के खंड विकास अधिकारी व समस्त कर्मचारियों की सराहना की जानी चाहिए उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर शिविर के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का अनलाइन आवेदन कराये जायेंगे किसी को कही जाने की जरूरत नही है। खंड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने बताया कि अब सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों को दिया जा रहा है ।
उन्होंने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर एडियो पंचायत के,के,पाण्डेय,एडियो समाज कल्याण गुलजार सिंह,जेई एमाई सुरेश कुमार पटेल, दिनेश कुमार गुप्ता (बडे बाबू) , ब्लाक के सभी कर्मचारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं