ठण्ड लगने से युवक की मौत
खुटहन/जौनपुर
क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गांव में जुमा को ठंड से एक युवक की मौत हो गई। घर वालो ने लाश का अंतिम संस्कार गांव के गोमती नदी तट पर किया। गुलरा गांव निवासी धनी निषाद (26) जुमेरात की शाम नित्य की तरह खा-पीकर सो गया। आधी रात को उसने बगल सो रहे पिता से कहा कि उसे बहुत जोर की ठंड लग रही है। पहले तो उसे और रजाई व कंबल ओढ़ाया गया।
थोड़ी देर बाद उसने सीने में दर्द होने की शिकायत की तो घर के लोगो ने किराये की गाड़ी मंगवाकर उसे जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।डाक्टरो ने बताया कि ठण्ड लगने से ऐसा हुआ है
कोई टिप्पणी नहीं