Breaking News

शाहीन बाग़ का रास्ता खुलवाए बीजेपी ,मेरी है अनुमति -अरविन्द केजरीवाल

शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर पलटवार किया है।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा है कि शाहीन बाग में सड़क बंद होने की वजह से आम लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझे बेहद दुख है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है।




उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। चलो अनुमति दे दी। एक घंटे में रास्ता खुलवाओ।' केजरीवाल ने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिसके तहत लॉ एंड ऑर्डर आता है, वह इसका समाधान क्यों नहीं कर रही है?

वहां पर शाहीन बाग में रास्ता बंद है, उस बंद रास्ते की वजह से बहुत सारे लोगों को तकलीफ हो रही है, स्कूल के बच्चों को तकलीफ हो रही है, एंबुलेंस के जाने में तकलीफ हो रही है, जो आधा घंटे या 40 मिनट का रास्ता होता था, उसमें लोगों को ढाई से तीन घंटे लग रहे हैं। मैं इस बारे में कई बार कह चुका हूं कि इस देश के अंदर संविधान के तहत हर किसी को विरोध प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन उस विरोध प्रदर्शन की वजह से आम जनता को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।



कोई टिप्पणी नहीं