Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने शराब पी कर उत्पात मचाने वालों पर की कार्यवाही

जौनपुर - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शराब की दुकानों की चेकिंग अभियान में 24 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही, 07 NBW अभियुक्त गिरफ्तार।



अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में बिती रात्रि शराब की दुकानों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।  शराब पी कर व सार्वाजनिक स्थानों पर उत्पात मचाने वालों व दुकान पर शराब पीलाने वालो तथा सार्वाजनिक स्थानो पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया।अभियाना के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष द्वारा टीमों का गठन कर अपने - अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाली शराब की दुकानों की सघन चेकिंग के दौरान 24 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है तथा 07 NBW अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका विवरण निम्नवत है।


थाना कोतवाली थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 05 व्यक्ति को धारा 34 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान किया गया 1. अशफाक पुत्र शहजादे ग्राम ताडतला थाना कोतवाली 2. नौशाद अहमद पुत्र सहजादें ग्राम तारतला थाना कोतवाली 3. धर्मराज पुत्र रामचन्द्र राम ग्राम हैदरपुर थाना बक्शा 4. विनय राम पुत्र स्व0 जगुन राम ग्राम तारतला थाना कोतवाली 4. कैलाश यादव पुत्र मोती लाल यादव ग्राम मीरगंज थाना बक्शा जौनपुर।


थाना मड़ियाहू थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों को धारा 510 भादवि के तहत चालान किया गया 1. अकबर अली पुत्र मो0 मुशा निवासी ग्राम नेवादा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज 2.अखिलेश सरोज पुत्र हवलदार निवासी अलीपुर थाना मडियाहूँ 3. फिरोज पुत्र जलील निवासी चोरारी थाना मडियाहूँ 4. इंजमाम पुत्र शेरअली निवासी चोरी थाना मडियाहूँ जौनपुर। 


थाना शाहगंज थाना शाहगंज पुलसि द्वारा 7 व्यक्तियों को धारा 290 सीआरपीसी के तहत चालान किया गया 1. विशाल मोदनवाल पुत्र जगदीश मोदनवाल निवासी पुराना चौक थाना शाहगंज 2. मनोज कुमार पुत्र असर्फी लाल ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 3. अवधेश यादव पुत्र रामबहल यादव ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 4. सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामकेवल ग्राम ताखा पश्चित थाना शाहगंज 5.बीरु जायसवाल पुत्र सुखीनन्दन जायसवाल ग्राम कोलवा सुरसरी सिंह थाना सिरमौर जिला रिवा 6. मुकेश यादव पुत्र जियालाल यादव ग्राम मार्टिंनगंज थाना बरदह जनपद आजमगढ। 7. विपिन जायासवाल उर्फ बिल्लू पुत्र स्व0 सन्त लाल ग्राम नोनहरा थाना शाहगंज जौनपुर ।


थाना खेतासराय थाना खेतासराय पुलिस द्वारा 1. राकिशुन पुत्र राजाराम यादव ग्राम सोधी थाना खेतासराय 2. जयप्रकाश पुत्र रामअवध ग्राम सोधी 3. रामदुलार पुत्र स्व0 श्रीरामबली ग्राम खेतासराय 4. सिद्धार्थ पुत्र रामचन्दर ग्राम वार्ड नं0 01 थाना खेतासराय के विरुद्ध धारा 290 सीआरपीसी के तहत चालान किया गया ।


थाना बक्शा थाना बक्शा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का धारा 290 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान किया गया 1.पंचम यादव पुत्र सेमई यादव ग्राम दखानीपुर लखौवा थाना बक्शा 2. दीपक गुप्ता पुत्र बसंत लाल गुप्ता निवासी लखौवा थाना बक्शा जौनपुर।


थाना सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 290 सीआरपीसी के तहत चालान किया गया1. पप्पू गुप्ता पुत्र अमीरी गुप्ता ग्राम सिंघावल थाना सिंगरामऊ 2. मोनू श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव ग्राम सिंघावल थाना सिंगरामऊ जौनपुर।


थाना रामपुर थाना रामपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति को धारा 290 सीआरपीसी में चालान किया गया1. महेन्द्र तिवारी पुत्र नन्दलाल तिवारी ग्राम तिवारीपुर थाना रामपुर जौनपुर। 


थाना खुटहन थाना खुटहन पुलिस द्वारा 07 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 1. अतुल मौर्या पुत्र विजय मौर्या ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना खुटहन 2. सुनील मौर्या पुत्र रामफेर मौर्या ग्राम खुटहन 3. इरसाद पुत्र निजामुद्दीन ग्राम अशरफगढ 4. अक्स पुत्र बशीर ग्राम अशरफगढ 5. संजय कुमार पुत्र रामजीत गुप्ता ग्राम पिलकिछा  6. संतोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 रामदुलार ग्राम पिलकिछा 7. रामसतन पुत्र माझी निषाद ग्राम वियासिया थाना खुटहन जौनपुर ।


कोई टिप्पणी नहीं