पाल एकता मंच द्वारा जिला अध्यक्ष रामविलास पाल का नव वर्ष पर जोरदार स्वागत
जौनपुर - भारतीय समाज पार्टी रामविलास पाल ने शिक्षा और समाज को जागरूक करना उनका मूल उद्देश है जिलाअध्यक्ष ने श्री रामविलास पाल का जौनपुर डाक बंगले में पहुंचकर जोरदार स्वागत किया जिस में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अच्छे लालपाल जी राष्ट्रीय संयोजक रतन लाल पाल और मीडिया प्रभारी विनोद पाल सचिव वंशजपाल समाजसेवी सुभाष पाल उमानाथ सिंह ला कालेज के अकाउंटेड पद पर कार्यरत सुभाष चंद्र पाल ने किया जोरदार स्वागत।
कोई टिप्पणी नहीं