Breaking News

ऑस्ट्रेलियन ओपन-2020 से सानिया मिर्जा हुई बाहर

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबले से बाहर हो गई हैं। सानिया को हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाकर मिश्रित युगल में उतरना था। मगर वह चोटिल होने के कारण कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम के लिए नहीं उतर पाएंगी।



मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया मिर्जा को पहले ग्रैंड स्लैम के शुरुआती दौर से ही बाहर होना पड़ा है। चोट के कारण उन्हें महिला युगल के पहले दौर का मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा। सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले हफ्ते ही होबार्ट इंटरनेशनल का युगल खिताब जीता था। दोनों चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रही थीं।



टीम कोच नंदन बल का कहना है कि ओलंपिक के शुरू से ही सानिया को कलाई की चोट परेशान कर रही थी।उन्होंने कहा, "सानिया ने अपनी कलाई का ऑपरेशन कराया था। लेकिन वे ओलंपिक के शुरू से ही अपनी चोट से परेशान थीं। वे कोर्ट पर दौड़ रही थी। लेकिन समय के साथ उनकी मुश्किलें बढ़ती गईं।"सानिया बीजिंग ओलंपिक के डबल्स मुक़ाबले में भी हिस्सा ले रही हैं लेकिन उनके खेलने पर अब प्रश्नचिह्न लग गया है। डबल्स में उन्हें सुनीता राव के साथ कोर्ट पर उतरना है।


कोई टिप्पणी नहीं