निर्भया केसःभारत में पहली बार 4 अभियुक्तों को एक साथ फांसी
निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। और अब इन चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी।
दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों (पवन गुप्ता, मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर) से बात की और फिर उनको 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाए जाने का फरमान सुना दिया।
सात साल पहले 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ छह दरिंदों ने चलती बस में गैंगरेप किया था।छह में से एक दोषी नाबालिग था जो अब छूट चुका है।वहीं एक आरोपी रामसिंह ने तिहाड़ में ही आत्महत्या कर ली थी।बाकी बचे चार दोषियों को जल्द ही फांसी के फंदे पर लटकाया जा सकता है।
निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी दिए जाने से पहले तिहाड़ में फांसी की डमी तैयारी की जाएगी। हालांकि डमी की यह प्रक्रिया आज बुधवार को नहीं होगी, लेकिन आने वाले किसी भी दिन इसे अंजाम दिया जा सकता है, हालांकि अभी इसके लिए तारीख तय नहीं की गई है।
तिहाड़ जेल के अधिकारी दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने से पहले डमी तैयारी करेंगे और यह डमी प्रक्रिया जेल नंबर 3 में ही की जाएगी। डमी प्रक्रिया के समय पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अधीक्षक और अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहेंगे। 22 जनवरी को तिहाड़ जेल के कक्ष 3 में सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं