Breaking News

जेसीआई सिटी का 40वाँ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

जौनपुर - शाहगंज जेसीआई शाहगंज सिटी के नए साल का आगाज़ 40वें शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ ।प्रिंस पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2020 के लिए चुनी गई कार्यकारिणी के सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।



जौनपुर - शाहगंज जेसीआई शाहगंज सिटी के नए साल का आगाज़ 40वें शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ ।प्रिंस पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2020 के लिए चुनी गई कार्यकारिणी के सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।साथ ही कार्यक्रम में संस्था से जुड़ने वाले नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।इसके बाद नए साल के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ । नवनियुक्त अध्यक्ष जेसी सौरभ सेठ ने बताया कि नए साल के स्वागत में संस्था द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में वर्ष 2020 के अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष जेसी रामजी गुप्ता ने शपथ दिलाई।


इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने सचिव जेसी अनूप सेठ और कोषाध्यक्ष जेसी निर्भय जायसवाल समेत अपनी पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई । इस दौरान मंडल कोऑर्डिनेटर जेसी रविकान्त जायसवाल ने संस्था से जुड़े 10 नए सदस्यों को शपथ दिलाई और जेसी पिन लगाकर उनका सम्मान किया।नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्ष 2020 को हर मायने में यादगार बना देने का वादा किया।


इसके बाद नए साल के स्वागत में जेसीआई शाहगंज सिटी और जेसीआई शाहगंज शक्ति का संयुक्त रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसमें एकल और समूह नृत्य, कपल गेम, स्टैंड अप कार्यक्रम, सेल्फी कम्पटीशन और बच्चों का फैशन शो आयोजित किया गया।सेल्फी कम्पटीशन का पुरस्कार किशन जायसवाल और जेसीरेट विश्वानी जायसवाल ने जीता। बेहतरीन प्रतिभागिता के लिए जेसीरेट अमृता जायसवाल को मिसेज़ जेसी और जेसी दिवाकर मिश्रा को मिस्टर जेसी का अवार्ड दिया गया।


मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जेसी गीता जायसवाल और विशिष्ट अतिथि जेसी हनुमान प्रसाद अग्रहरि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक जेसी संदीप जायसवाल ने किया । कार्यक्रम का संचालन जेसी रविकान्त जायसवाल और जेसी दीपक जायसवाल ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं