जेल से व्यवसायी को मिली धमकी,जांच मे जुटा जेल प्रशासन
जौनपुर: हैलो! मैं जिला जेल से विकास बोल रहा हूं। पांच लाख रुपये रंगदारी दो नहीं तो कल गोली मार दी जाएगी।थाना-पुलिस जाने से कोई फायदा नहीं होगा। मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस तरह के सौ मुकदमे चल रहे हैं, एक और सही। मोबाइल पर यह धमकी सिगरामऊ थाना क्षेत्र के केवटली निवासी एक व्यवसायी को दी गई है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली है। रंगदारी मांगने की आडियो रिकार्डिंग अब वायरल हो रही है। इसी के साथ ही जेल में मोबाइल फोन के प्रयोग पर लगाम लगाने के दावों की पोल खुल गई।
केवटली निवासी फूलचंद्र की गांव में ही किराना की दुकान है। उन्होंने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनका बेटा सूरज दुकान पर बैठा था। बाइक से आए दो लोग उससे पिता का मोबाइल फोन नंबर मांगने लगे।सूरज ने उनका नंबर बता दिया। इसके बाद उनके मोबाइल फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह जिला जेल से विकास बोल रहा है। इतनी बार पैसे मांगने के बाद भी क्यों नहीं दे रहे हो।
बार-बार गवाही भी देने जा रहे हो। मेरे खिलाफ थाने का चक्कर काटने से कुछ नहीं होगा। हर कीमत पर पांच लाख रुपये देने होंगे। व्यापारी ने इतनी बड़ी रकम अदा करने में असमर्थता जताई तो फोन पर ही दूसरे युवक ने साफ धमकी दी कि कल उन्हें गोली मार दी जाएगी। इस पर फूलचंद्र घबरा गये।उन्होंने फोन करने वाले से बख्श देने की गुहार लगाई तो उसने फिर गोली मार देने की बात दोहराई गई। करीब पांच मिनट लंबी इस बातचीत में फोन करने वाला लगातार व्यापारी को धमकी व गालियां देता रहा। इसके बाद से ही व्यापारी व उसके परिवार वाले दहशत के साए में जी रहे हैं।
"पुलिस जांच में सही पता चल सकेगा कि फोन कहां से किया गया। जेल में जैमर नहीं लगा है। जेल शिफ्ट होने वाली है। संसाधनों की कमी है। इसके बावजूद बैरकों की चौकसी मुस्तैदी से की जाती है।वैसे अकसर जेल के इर्द- गिर्द से भी फोन कर लोग जेल मे से फोन करने का दावा करते है।
कोई टिप्पणी नहीं