जौनपुर:पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश
स्थानीय क्षेत्र के माया गाँव थाना सुजानगंज निवासी रमेश कुमार हरिजन उम्र 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम कुमार हरिजन की पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पेड़ से लटकती हुई एक लाश दिखाई दी उस लाश की पहचान कर लोगों ने रमेश कुमार हरिजन की बताई।
फोटो :साभार
रमेश की लाश घर से दो सौ मीटर दूरी पर मंदिर के समीप पेड़ से लटकती हुई मिली। लाश की खबर मिलते ही आसपास के लोग इक्कठा हो गए । और क्षेत्र में सनसनी फैल गई । लाश की पहचान होते ही घर में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही मे जुटी । मृतक के भाई साहब लाल हरिजन ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस तहरीर लेकर घटना की छानबीन मे जुटी।
कोई टिप्पणी नहीं